scorecardresearch
 

आमिर खान ने फैंस से कहा- वेलेंटाइन डे पर सुनें ये गाना

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं वेलेंटाइन डे के खास मौके पर उन्होंने फैंस को एक सलाह भी दी है.

Advertisement
X
आमिर खान-आयशा
आमिर खान-आयशा

Advertisement

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं वेलेंटाइन डे के खास मौके पर उन्होंने फैंस को एक सलाह भी दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि मेरी फिल्म का गाना, पहला नशा, पहला खुमार सुनकर इस खास दिन को मनाए. यह वेलेंटाइन डे का सबसे ज्यादा आइडियल गाना है.

बता दें 1992 में आई सुपरहिट फिल्म जो जीता वही सिकंदर में आमिर खान पर पहला नशा, पहला खुमार गाना फिल्माया गया था. यह गाना आज भी लवबड् र्स की जुबान पर रहता है.

पिछले दिनों आमिर और कटरीना की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें आमिर कटरीना से लंबे दिखाई दे रहे थे. इस बात पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

आमिर की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

Advertisement

इसके साथ ही उनकी लास्ट रिलीज फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, आमिर खान बॉलीवुड के एकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी तीन फिल्मों वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर टॉप-3 पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. लिस्ट पर पहले नंबर पर दंगल (2016), दूसरे पर सीक्रेट सुपरस्टार (2017) और तीसरी पोजिशन पर 'पीके' है. वैसे, रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए ही बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार आमिर खान ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे तोड़ना सलमान खान और शाहरुख खान के लिए बेहद मुश्किल भरा होगा.

Advertisement
Advertisement