आंख मारने के अंदाज से चर्चा में आईं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का नया वीडियो सामने आया है. पुराने वीडियो में जहां वह अपने बॉयफ्रेंड को नजरों से दीवाना बना रही थीं, इस वीडियो में वह नैनों के तीर के साथ ही फ्लाइंग किस की गोली से उन्हें घायल कर रही हैं.
फिल्म रिलीज से पहले ही एक वीडियो से रातो-रात इंटरनेट सेंसेशन बनी मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर फिल्म के एक वीडियो क्लिप से सोशल मीडिया पर छा गई हैं. वैलेंटाइन के मौके पर उनकी फिल्म का टीजर आउॅट हो गया है.
फिल्म के टीजर में एक बार फिर से प्रिया का लुक काफी कातिलाना नजर आ रहा है. क्लास रूम में चल रहे इस सीन में प्रिया अपने बॉयफ्रेंड को फ्लाइिंग किस देती नजर आ रही हैं. कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस टीजर को लाखों लोग देख चुके हैं. प्रिया ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस टीजर को शेयर किया है.
वायरल गर्ल का ये वीडियो ऐसे हुआ था शूट, डायरेक्टर भी हैरान
वेलेंटाइन वीक में वायरल हुए प्रिया के शानदार एक्सप्रेशन वाले वीडियो की बदौलत एक्ट्रेस दुनिया की तीसरी सबसे पॉपुलर इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी बन चुकी हैं.
वायरल वीडियो के बाद आने जा रहा है प्रिया का वेलेंटाइन डे स्पेशल टीजर
नेशनल क्रश बनीं प्रिया प्रकाश
बता दें वेलेंटाइन्स वीक पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हुई. इस वीडियो को हजारों बार शेयर और लाखों लाइक मिले हैं. ये वीडियो क्लिप मलयाली गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ का है. ये गाना अपकमिंग मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' का है. इस वीडियो क्लिप में नजर आने वाली डेब्यूटेंट मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर हैं. प्रिया के एक्सप्रेशन इतने फेमस हुए कि उन्हें अब नेशनल क्रश तक कहा जा रहा है.
एक्ट्रेस को मिल रहे इस फेम से उनका परिवार नाखुश
एक्ट्रेस प्रिया की मां ने उनकी बेटी को दुनियाभर में मिल रही इस अटेंशन पर चुप्पी तोड़ी है. वेबसाइट www.thenewsminute.com से हुई बातचीत में प्रिया प्रकाश की मां प्रीथा ने जानकारी दी कि प्रिया को हॉस्टल भेज दिया गया है. जब प्रीथा से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया गया? तो उन्होंने कहा कि अचानक प्रिया को मिल रही इस पॉपुलैरिटी के चलते वे परेशानी में हैं. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने प्रिया को फिल्म रिलीज होने से पहले कोई भी इंटरव्यू देने से मना कर दिया है. प्रीथा ने कहा, 'डायरेक्टर का कहना है कि प्रिया तब तक कोई इंटरव्यू नहीं देंगी जब तक कि उनकी फिल्म रिलीज ना हो जाए.