आदित्य चोपड़ा डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं और उनकी फिल्म का नाम है 'बेफिक्र'. वे सात साल बाद डायरेक्शन का जिम्मा संभालेंगे. फिल्म में रणवीर सिंह को लीड हीरो के तौर पर लिया गया है.
लेकिन फिल्म की हीरोइन के नाम पर अभी तक सस्पेंस रखा गया था, अब वह सस्पेंस खत्म हो गया है. फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. यशराज फिल्म्स ने वीडियो जारी किया है, जिसमें वह यशराज फिल्म्स के कास्टिंग ऑफिस में बैठकर अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करती हैं.
The verdict is out! #Befikre http://t.co/OYk0TEAdvk
— Yash Raj Films (@yrf) October 12, 2015
वाणी ने बताया कि जब उन्हें आदित्य ने इस फिल्म में लीड में लेने की बात कही तो वे अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाई. वाणी ने यशराज की 'शुद्ध देसी रोमांस' के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू किया था. वाकई वाणी की तो निकल पड़ी है.