scorecardresearch
 

ट्रोल्स ने वाणी कपूर को कहा कुपोषण की शिकार, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

वाणी ने एक मिरर सेल्फी शेयर की थी जिसके बाद कई फैंस ने उनकी तारीफ की. हालांकि कई ऐसे भी थे जो वाणी को ट्रोल करना चाहते थे लेकिन वाणी के इन ट्रोलर्स को दिए गए जवाब के स्टायल की कई फैंस ने तारीफ की है.

Advertisement
X
वाणी कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
वाणी कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

फिल्म वॉर की सफलता के बाद अपनी गर्ल स्क्वाड के साथ न्यू ईयर मना कर लौटीं एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हाल ही में ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है. दरअसल वाणी ने एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. इस सेल्फी पर कई फैंस ने पॉजिटिव कमेंट्स किए हालांकि कई ऐसे भी थे जो वाणी को ट्रोल करना चाहते थे लेकिन वाणी ने भी इन कमेंट्स को इग्नोर नहीं किया और वाणी के ट्रोलर्स को दिए गए जवाब के स्टायल की कई फैंस ने तारीफ की है.

एक ट्रोल ने उनकी तस्वीर को लेकर कहा कि वे मर्दाना लग रही हैं. वाणी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा मैं उम्मीद करती हूं कि तुम्हें पता होगा कि तुम कुछ नहीं बल्कि एक अटेंशन सीकर हो. लेकिन अब भी समय है, अपने आप से निराश मत होना. तुम्हे अभी भी मदद मिल सकती है, जिसकी तुम्हें दरकार है.

Advertisement

View this post on Instagram

🔙 to the grind ✔️

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

ट्रोलर्स को वाणी ने दिया करारा जवाब

इसके बाद इस शख्स ने कहा कि वाणी खुद ही अटेंशन सीकर है क्योंकि वे हर तीसरे दिन कुछ तस्वीरें डालती रहती हैं जिस पर वाणी ने कहा कि तुम्हारी ग्रामर तुम्हारे एटीट्यूड से भी खराब है. हम दोनों का समय खराब ना हो इसलिए मैं तुम्हें ब्लॉक कर रही हूं. अब आप मुझे देख नहीं सकेंगे और मुझे तुम्हारे बेमतलब के कमेंट्स में समय खराब नहीं करना होगा.

वाणी ने इसके बाद एक और ट्रोल की क्लास ली. इस शख्स ने वाणी की तस्वीर पर लिखा था - क्या आप कुपोषण से गुजर रही हैं? इस पर वाणी ने कहा आखिर आप अपने लिए कुछ बेहतर काम क्यों नहीं ढूंढ लेते हैं ? प्लीज आपको अपने आप के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए. लाइफ इससे बेहतर है. हेट करना बंद कीजिए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वाणी वॉर की सफलता के बाद काफी राहत महसूस कर रही हैं क्योंकि उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. वाणी अब अपनी फिल्म शमशेरा को लेकर तैयारियां कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और संजय दत्त जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रोड्यूसर यशराज बैनर हैं. कुछ समय पहले इस फिल्म का टीजर लुक रिलीज हुआ था जिसमें रणबीर कपूर एकदम अलग अंदाज में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement