scorecardresearch
 

वॉर की सफलता के बाद बोलीं वाणी कपूर, 'अभी तो बहुत काम करना है'

वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में  फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से की थी. इस फिल्म के बाद वे साल 2016 में बेफ्रिके और साल 2019 में वॉर फिल्म में नजर आई हैं. उनकी दूसरी फिल्म बेफिक्रे बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी हालांकि अगली ही फिल्म वॉर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है

Advertisement
X
वाणी कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
वाणी कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में  फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से की थी. इस फिल्म के बाद वे साल 2016 में बेफ्रिके और साल 2019 में वॉर फिल्म में नजर आई हैं. उनकी दूसरी फिल्म बेफिक्रे बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी हालांकि अगली ही फिल्म वॉर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इसके अलावा वाणी के पास रणबीर कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट भी है. इस फिल्म का नाम शमशेरा है और इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में काफी बज़ बना हुआ है.

हाल ही में वाणी ने अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने छह सालों में बॉलीवुड में सिर्फ तीन फिल्में की है जिनमें एक औसत, एक फ्लॉप और एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. उन्होंने कहा, मैं बेहद खुश हूं और मेरे पास फिलहाल शमशेरा है और लाइफ मुझे जहां ले जा रही है, मैं उसी हिसाब से चीज़ें कर रही हूं. आपको पता नहीं चलता कि आपका कौन सा काम आपको प्रशंसा या आलोचना दिलाएगा और मैं उन्हीं चीजों पर फोकस करती हूं जो मेरे बस में होती है और मेरी कोशिश होती है कि मैं जिस भी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं, उसमें अपना शत प्रतिशत दूं ताकि मै अपने डायरेक्टर्स और अपनी टीम को नाखुश ना करूं जिन्होंने प्रोजेक्ट पर इतनी मेहनत की होती है.

Advertisement

कई डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं वाणी

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आलसी नहीं हो सकती हूं. मैं जहां हूं, मैं वहां अपना बेस्ट करना चाहती हूं और मैं नहीं चाहती कि जो लोग मेरे साथ काम कर रहे हैं, उन्हें मैं किसी भी तरह से निराश करूं. मैंने अभी तक बहुत कम काम किया है और मैं काफी कुछ करना चाहती हूं. एक एक्टर के तौर पर मैं अपनी पर्सनैलिटी को एक्सप्लोर करना चाहती हूं और मैं हर तरह के जॉनर को लेकर काफी उत्साहित हूं. हमारे देश में कई सारे शानदार डायरेक्टर्स हैं और मैं इन बेहतरीन फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहती हूं.'

Advertisement
Advertisement