scorecardresearch
 

क्या बुलंदियों पर पहुंचेगा वाणी कपूर का करियर? रणबीर-ऋतिक के साथ कर रहीं काम

अगर दोनों फिल्मों को माउथ पब्लिसिटी मिली तो इन फिल्मों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो सकता है जिससे वाणी कपूर का करियर एक बार फिर उड़ान भर सकता है.

Advertisement
X
वाणी कपूर
वाणी कपूर

Advertisement

शुद्ध देसी रोमांस और बेफ्रिके जैसी फिल्मों के बाद भी वाणी कपूर का करियर उड़ान भरने में कामयाब रहा है. वे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म वॉर में काम कर रही हैं. इसके अलावा वे रणबीर कपूर के साथ फिल्म शमशेरा में लीड रोल निभा रही हैं. हाल ही में वॉर के टीजर में वाणी कपूर का बिकिनी अवतार देखने को मिला था. वाणी ने कहा था कि उन्होंने इस रोल के लिए काफी मेहनत की है और उन्होंने अपनी बॉडी को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

खास बात ये है कि अनुष्का शर्मा की तरह ही वाणी कपूर को यशराज ने लॉन्च किया था. रिपोर्ट के अनुसार, वाणी और यशराज का तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट था. वाणी की परफॉर्मेंस की शुद्ध देसी रोमांस में काफी तारीफ हुई थी लेकिन वे इस फिल्म में मेन लीड नहीं थी. इसके बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म बेफ्रिके को ना तो क्रिटिक्स ने पसंद किया और ना ही ये फिल्म दर्शकों को रास आई. इस फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद कयास लगने शुरू हो गए थे कि वाणी का करियर उड़ान भरने से पहले ही क्रैश हो सकता है लेकिन रणबीर और ऋतिक रोशन के साथ बिग बजट की फिल्मों में नजर आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उनका करियर एक बार फिर पटरी पर लौट सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Love you @yasminkarachiwala!! For being the best trainer and friend one can ever ask for. Thank you for always pushing me to be the best version of myself. ❤️ #Repost @yasminkarachiwala ・・・ It takes 10 weeks of intense training from Pilates to Functional to get a body like this!! @_vaanikapoor_ on 🔥 in #WAR Check out snippets of her workout in my stories 😊 #VaaniKapoor #CelebrityTrainer #YasminKarachiwala #fitnessgoals #PilatesChangesLives

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

गौरतलब है कि वॉर और शमशेरा दोनों ही बहुप्रतीक्षित फिल्में हैं और फैंस को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. जहां शमशेरा में रणबीर कपूर एक डाकू की भूमिका में नजर आ रहे हैं वही वॉर में बॉलीवुड के दो सबसे फिट सितारे कई धमाकेदार सीक्वेंस करते नजर आएंगे. जाहिर है, अगर दोनों फिल्मों को माउथ पब्लिसिटी मिली तो इन फिल्मों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो सकता है जिससे वाणी कपूर का करियर एक बार फिर उड़ान भर सकता है.

Advertisement
Advertisement