हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी. फिल्म में हम्प्टी शर्मा बने वरुण धवन क्रिकेट के दीवाने हैं जबकि काव्या प्रताप का किरदार निभा रहीं आलिया करीना कपूर की फैन हैं.
फिल्म दोनों की लव स्टोरी है और चंडीगढ़ आधारित है. फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है जबकि शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है. देखें दोनों की जोड़ी इस बार क्या रंग दिखाती है.