करण जौहर, वरुण धवन और आलिया भट्ट की तिकड़ी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया में वरुण और आलिया की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है. भांगड़ा सुपरहिट सॉन्ग सैटरडे फीवर को इसमें डाला गया है और पहले से लोकप्रिय गाना अब वरुण-आलिया की कैमिस्ट्री की वजह से और भी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने को काफी बड़े बजट के साथ तैयार किया गया है और सेट भी काफी बड़ा और भव्य बनाया गया है. इस गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. गाने को तीन दिन में शूट किया गया. करण जौहर इस गाने पर कहते हैं, 'सैटरडे सैटरडे ऐसा गाना है जो सीधा आपको डांस फ्लोर पर ले जाता है. यह इस सीजन का पूरी तरह पार्टी सांग है.' देखना यह है कि आलिया औऱ वरुण की जोड़ी एक और हिट दे पाती है.