वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म कलंक चर्चा में हैं. फिल्म का टीजर गुरुवार को रिलीज हो रहा हैं. मूवी के लुक पोस्टर जारी कर दिए गए हैं. लेकिन फिल्म का पोस्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स कलंक का पोस्टर बॉलीवुड फिल्म ओम जय जगदीश के पोस्टर से कंपेयर कर रहे हैं.
पोस्टर को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं. एक यूजर ने ओम जय जगदीश और कलंक का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- जब आप कुछ चेंजेंस के साथ अपने दोस्त का होमवर्क कॉपी करते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या कलंक, ओम जय जगदीश का रीमेक है? कलंक का पोस्टर फिल्म ओम जय जगदीश की याद दिलाता है. पोस्टर को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
बता दें कि ओम जय जगदीश साल 2002 में आई थी. फिल्म को अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया था. ये मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें अनिल कपूर, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, महिमा चौधरी, उर्मिला मातोंडकर, अन्नू कपूर और वहीदा रहमान जैसे सितारे थे. फिल्म की कहानी तीन भाइयों पर आधारित थी.
When you copy your friend's homework with some changes #Kalank @kamaalrkhan @KRKBoxOffice pic.twitter.com/YgqG30K1dF
— Kedar Shahi (@Kedarshahi1) March 11, 2019
Is #Kalank a remake of Om Jai Jagdish?@SumitkadeI @rohitjswl01 pic.twitter.com/YgrJOigRhT
— Vivek Sharma (@TheVivekSharma) March 11, 2019
Wow! I have got 3 words for ya..
OM JAI JAGDISH https://t.co/VTMK86c1HE
— Aditya (@CenaFanForLife) March 11, 2019
I really loved #Kalank poster each one of them.-the solo ones
but this idea ,, used in @AnupamPKher 's film OM JAI JAGDISH in 2002!
Jai Ho pic.twitter.com/4N90q46Qwm
— Moses Sapir (@MosesSapir) March 11, 2019
Lolol who remembers Om Jai Jagdish? #Kalank #KALANK pic.twitter.com/5u3RLSsgui
— MEENAKSHI Raj (@meenakshirajp) March 11, 2019
फिल्म की बात करें तो कलंक में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे दिग्गज सितारे हैं. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देश अभिषेक वर्मन ने किया है. करण जौहर और साजिद नाडियावाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. कलंक का बजट 80 करोड़ बताया जा रहा है. टीजर रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म के बिहाइंड द सीन्स रिलीज किए थे. फिल्म को जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.