वरुण धवन अपने भाई रोहित धवन की आने वाली फिल्म 'ढिशूम' की खास ट्रेनिंग के लिए मोरक्को जाएंगे और उनका साथ देंगे अभिनेता जॉन अब्राहम जो इस फिल्म में उनके साथ अभिनय करते दिखाई देंगे.
इस ट्रेनिंग के बाद फिल्म की शूटिंग भी जून में मोरक्को में ही की जायेगी. जॉन और वरुण को एलन अमीन और स्टीफेन रिचर ट्रेनिंग देंगे जिन्होंने सलमान खान को 'किक' फिल्म के लिए ट्रेनिंग दी थी. फिल्म के लिए वरुण उर्दू भी सीख रहे हैं .
वरुण और जॉन फिल्म 'ढिशूम' में बड़े-बड़े स्टंट करने जा रहे हैं और एक्शन बारीकियों को सीखने के लिए ही ट्रेनिंग लेने मोरक्को जा रहे हैं. वरुण पहली बार अपने भाई रोहित धवन की फिल्म में काम करेंगे. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी अहम किरदार में नजर आएंगी.