वरुण धवन अपनी अगली फिल्म के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. वे एकता कपूर की 'मैं तेरा हीरो' में लीड रोल में हैं. खास यह कि उनके पिता डेविड धवन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है. उन्होंने फिल्म के लिए जिम जाना भी शुरू कर दिया है ताकि वह और फिट लुक हासिल कर सकें.
वरुण कहते हैं, 'मैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग और लाईट वेट ट्रेनिंग कर रहा हूं. शाहरुख खान और अजय देवगन के ट्रेनर प्रशांत ने मेरे लिए एकदम नया डाइट और वर्कआउट रूटीन तैयार किया है.'
वरुण दो महीने से ट्रेनिंग में लगे हुए हैं और अभी दो महीने और भी करेंगे. उनका नया लुक एकदम अनूठा है. वे कहते हैं, 'अगर आप मुझे टी-शर्ट पहने हुए देखेंगे, तो आपको नहीं लगेगा कि मैं फिट हूं. इस पूरे लुक की यही कहानी है.'
फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी, इसमें आप वरुण को एक्शन करते देखेंगे. वरुण कहते हैं, 'मैं और अधिक फ्लेक्सिबल होने के लिए भी ट्रेनिंग ले रहा हूं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मैं बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. मेरा हमेशा से एक्शन करने का मन रहा है और मैं इसे खुद ही करना चाहता हूं. यह मेरी पहली फिल्म से एकदम अलग है. हालांकि इस बार भी मैं कॉलेज स्टुडेंट के किरदार में ही हूं.'