scorecardresearch
 

पराठे पर जीएसटी लगने की बात पर उड़े वरुण धवन के होश, बोले- क्या बकवास है

रोटी और पराठे के बीच अलग-अलग जीएसटी को लेकर वरुण धवन ने भी एक खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. हुआ ये है क‍ि अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग्स ने ऐलान किया था कि रोटी पर 5 प्रतिशत जबकि पराठे पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

वरुण धवन इस कोरोना काल में अपना समय घर पर रहकर बिता रहे हैं. ऐसे में वो बाहर की दुनिया से जुड़े रहने की भी कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ ट्रेंड होता रहता है. ऐसी बातों पर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी इसपर ध्यान देते हैं. हाल ही में #HandsoffParotta नाम से एक हैशटैग ट्रेंड हुआ, जिसपर वरुण धवन का ध्यान गया.

#HandsoffParotta और #Parotta के ट्रेंड होने का कारण था अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग्स (कर्नाटक पीठ) का रोटी और पराठे के बीच फर्क करना. उन्होंने ऐलान किया था कि रोटी पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जबकि पराठे पर 18 प्रतिशत जीएसटी का ऐलान किया. ये खबर जब वरुण धवन को पता चली तो उनके होश उड़ गए. उन्हें ये खबर काफी बकवास लगी और यही उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा भी.

Advertisement

वरुण ने अखबार में छपी खबर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये क्या बकवास है. प्लीज मुझे बताओ कि ये बेवकूफी सच नहीं है.' वरुण धवन को ये जानकर बुरा लगेगा कि ये खबर सच है. अथॉरिटी ने पराठे पर ज्यादा जीएसटी इसलिए लगाया है क्योंकि उसे खाने से पहले गर्म करना पड़ता है.

पराठे के बारे में आई इस खबर के बाद ट्विटर पर #HandsOfParotta और #Parotta धड़ल्ले से ट्रेंड हो रह था. लोगों ने पराठे को लक्जरी आइटम का नाम दे दिया और उसका खूब मजाक भी उड़ाया. इसपर ढेरों बॉलीवुड मीम सोशल मीडिया पर छाए हुए थे.

पलक तिवारी की पोस्ट के पीछे हाथ धोकर पड़े अभिनव कोहली, यूजर्स हुए नाराज

टाइगर की मां आयशा संग दिशा पाटनी ने बनाया टिकटॉक वीडियो, हो रहा वायरल

जिम में किया अल्ताफ राजा के गाने पर डांस

वरुण धवन की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी जिम वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में वो रॉक म्यूजिक पर नहीं बल्क‍ि अल्ताफ राजा के सुपरहिट गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' पर डांस करते नजर आ रहे थे. उनके साथ उनके जिम ट्रेनर भी थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरा ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग, मैं क्लासी नहीं हो सकता'.

View this post on Instagram

Advertisement

My all time favourite song I ain’t classy

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरुण धवन को फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में पिछली बार देखा गया था. वो फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सारा अली खान, वरुण की हीरोइन होंगी. फिल्म का नया पोस्टर कुछ दिन पहले ही आया है. इस पोस्टर पर कोरोना का असर देखने को मिला था. कुली बने वरुण पोस्टर में मास्क लगाए दिखे थे.

Advertisement
Advertisement