वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म कलंक, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इसका जादू दर्शकों पर नहीं चल पाया. इन दिनों वरुण अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर की तैयारी में जुटे हैं. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. फिल्म सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो चुके हैं.
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो अपनी टीम के साथ डांस प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ वरुण ने लिखा, "17 सेकेंड में इतना नाचा." यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फिल्म में प्रभु देवा और नोरा फतेही भी अहम रोल प्ले करेंगे. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
If you love me let me hear you say aaa #happyworlddanceday @piyush_bhagat
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में रेमो ने फिल्म को लेकर कई बातें साझा कीं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि ABCD 2 की तुलना में वरुण और श्रद्धा ने अपने डांस स्किल कैसे इंप्रूव किया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "उन्होंने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और अपने डांस स्किल को बेहतर किया है."
इसके अलावा रेमो ने कहा, "दोनों के साथ काम करने में बहुत मजा आता है क्योंकि दोनों एक्टर काम को लेकर अपना 100 फीसदी देते हैं." यह फिल्म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज होगी.
गौरतलब है कि इससे पहले रेमो ने एबीसीडी 2 का निर्देशन किया था जिसमें वरुण और श्रद्धा ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. डांस पर बेस्ड इस फिल्म को युवाओं ने काफी पसंद किया था. एक बार फिर रेमो डांस फिल्म लेकर आ रहे है देखना होगा कि ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है.