इनदिनों फिल्म जुड़वा 2 की शूटिंग में जुटे एक्टर वरुण धवन अपनी बॉडी पर भी खास ध्यान दे रहे हैं. वरुण जिम में खूब पसीना बहाते नजर आ रहे हैं, जिम से याद आया हाल ही में वरुण के साथ जिम में कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर बॉलीवुड फैन्स चौंक जाएंगे. दरअसल वरुण को जिम में टॉयलेट के लिए जाने नहीं दिया गया. ऐसा उनके साथ क्यों हुआ आइए जानते हैं.
हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने जिम इंस्ट्रक्टर के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन एक्सरसाइज करते हुए अचानक वरुण कहते हैं कि मुझे टॉयलेट जाना है लेकिन उनके इंस्ट्रक्टर उन्हें रोकते हैं और कहते हैं तुम अभी नहीं जा सकते 11 अगस्त को जाना. इंस्ट्रक्टर के इस बात हम क्या पहले वरुण धवन भी चौंक जाते हैं और कहते हैं ऐसा क्यों? तो इंस्ट्रक्टर उन्हें जवाब में कहते हैं क्योंकि 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज होने जा रही है. तो ये वीडियो दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन ने अपने इंस्ट्रक्टर के साथ मिलकर बनाया. वैसे वरुण आपका ये प्रमोशन का अंदाज वाकई फनी था.
Teen din mein #toiletekpremkatha. Best of luck @akshaykumar sir and @psbhumi