इन दिनों फिल्म 'हम आप के हैं कौन' के निर्देशक सूरज बड़जात्या और राजश्री प्रोडेक्शन फिल्म का रीमेक बनाने के बारे में सोच रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने लोगों से फिल्म के सीक्वेल के निर्माण और कास्टिंग को लेकर राय मांगी है.
फिल्म 'हम आप के हैं कौन' की रिलीज के लगभग 25 साल हो चुके हैं इसके बावजूद भी फिल्म का जादू आज भी कई दर्शकों के बीच बरकरार है. फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या इसका रीमेक बनाने की तैयारी में हैं. हाल ही में फिल्म में लीड रोल को लेकर फेसबुक पेज के जरिए पोल किया जिसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट, समेत कुछ अन्य कलाकारों के नाम की सूची जारी की गई और कास्टिंग को लेकर लोगों से राय मांगी गई.
हम आपके हैं कौन के 23 साल, पाकिस्तानी धुन से प्रेरित था दीदी तेरा...
बता दें कि फिल्म के सीक्वेल की कास्टिंग को लेकर ऑरिजनल फिल्म में काम कर चुकी रेणुका शहाणे ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो वरुण धवन और आलिया भट्ट को सलमान और माधुरी जी जगह देखना चाहती हैं. उनके हिसाब से मौजूदा दौर में वरुण और आलिया फिल्म के लिए सलमान और माधुरी के रोल के लिए बेस्ट हैं.
उन्होंने खुद ही फिल्म के सीक्वेल में काम करने की इच्छा जताई थी, पर साथ ही फिल्म में काम करने को लेकर अपनी संभावनाओं को खारिज करते हुए लिखा था कि फिल्म में उनके किरदार की मृत्यु हो जाती है जिसकी वजह से वो फिल्म में काम नहीं कर सकतीं.
मोदी-अमिताभ की कतार में वरुण, तुसाद म्यूजियम में लगा पुतला
इसके अलावा वरुण की फिल्म अक्टूबर इस साल 13 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है. इसके अलावा आलिया भट्ट की अगली फिल्म राजी है. इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म 11 मई 2108 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.