scorecardresearch
 

गायब होने वाले हैं वरुण धवन

मैं तेरा हीरो की सफलता के बाद वरुण धवन का जोश सातवें आसमान पर है. अब वे जल्द ही श्रीराम राघवन की अगली फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं. जिसकी वजह से वे कुछ समय के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स से नदारद रहेंगे.

Advertisement
X
वरुण धवन की फाइल फोटो
वरुण धवन की फाइल फोटो

मैं तेरा हीरो की सफलता के बाद वरुण धवन का जोश सातवें आसमान पर है. अब वे जल्द ही श्रीराम राघवन की अगली फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं. जिसकी वजह से वे कुछ समय के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स से नदारद रहेंगे.

Advertisement

इस फिल्म में वरुण धवन का रोल काफी हटकर बताया जाता है. जिसके लिए उन्हें अच्छी-खासी तैयारी भी करनी पड़ेगी. इसी वजह से उन्होंने इस पर फोकस करने के इरादे से किसी भी तरह की ध्यान बंटाने वाली बात से दूर रहने का फैसला लिया है.

वरुण का कहना है, 'अभी मैं गायब होने वाला हूं. मैंने आज तक ऐसा कुछ भी नहीं किया है.' वाकई अगर हिट फिल्में करियर में जुड़ रही हों तो इस तरह की तैयारी करनी तो बनती है.

Advertisement
Advertisement