सलमान खान स्टारर फिल्म जुड़वां का रीमेक बनाने के बाद अब निर्देशक डेविड धवन गोविंदा की फिल्म कुली नंबर वन का रीमेक करने का मन बना चुके हैं. खबर है कि इस फिल्म में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म के ऑरिजनल पार्ट में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. बता दें कि जुड़वां के रीमेक में भी वरुण ने ही लीड रोल किया था.
फिल्म का ऑरिजनल पार्ट 1995 में रिलीज किया गया था और तब भी डेविड धवन ने ही इसे निर्देशित किया था. जानकारी के मुताबिक डेविड साल 1999 में आई फिल्म बीवी नंबर वन का रीमेक बनाने के बारे में भी विचार कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने कुली नंबर वन पर सहमति बनाई. खबरों की मानें तो फिल्म का रीमेक इसी साल तैयार करके रिलीज भी कर दिया जाएगा.
View this post on Instagram
इस फिल्म की रीमेक पार्ट में पहले सारा अली खान को कास्ट करके की खबरें आ रही थीं लेकिन अब कहा जा रहा है कि आलिया इस फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगी. फिल्म के पहले पार्ट में कादर खान और शक्ति कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया था, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कादर खान का रोल किससे रिप्लेस किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में एक्टर कादर खान की मृत्यु हो गई थी.
View this post on Instagram
वरुण धवन जल्द ही फिल्म कलंक में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म की तैयारी के उनके वीडियो काफी वक्त से सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. यह एक एक्शन फिल्म होगी, फैन्स को पिछले काफी वक्त से फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर वीडियो का इंतजार है.
View this post on Instagram