बॉलीवुड में कई तरह की फ्रेंडशिप्स देखने को मिलती है पर कोई एक्टर दूसरे एक्टर के लिए फैन क्लब ही खड़ा कर दे, ये अब तक देखने में नहीं आया था लेकिन वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने कुछ ऐसा ही किया है, कैटरीना कैफ के लिए. अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे वरुण धवन और कटरीना कैफ के साथ नज़र आ रहे हैं.
अर्जुन ने इस पोस्ट में लिखा, "मैं और वरुण धवन एक नया फैन क्लब शुरु कर रहे हैं. इस फैन क्लब का नाम होगा वी लव केके. यहां हम कटरीना को बिना किसी कारण के एक अवॉर्ड देते हुए देखे जा सकते हैं. कटरीना ने हाथ में जो ट्रॉफी थामी है वो हमारी प्यारी दोस्ती का प्रतिनिधित्व करती है क्योंकि हमारी दोस्ती फर्स्टक्लास है."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Here’s looking at you, kid. @filmfare @the.vainglorious @sheldon.santos #aboutlastnight
इससे पहले वरुण धवन ने अपनी फिल्म अक्टूबर की सफलता पर कहा था कि वह अपनी आलोचना को लेकर काफी ओपन हैं. उन्होंने कहा था, आमतौर पर मैं अपने दोस्तों, परिवार और करण जौहर से अपनी आलोचना के बारे में सुनता हूं. जब आप कई कलाकारों के साथ काम कर रहे होते हैं तो कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो आपको क्रिटिसाइज़ करना चाहते हैं लेकिन मैं लकी हूं कि मेरी लाइफ में अर्जुन कपूर जैसे लोग भी हैं जिन्हें जब भी मौका मिलता है तो मेरी आलोचना करते हैं.
View this post on Instagram
वही मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अप्रैल में शादी करने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन और मलाइका 19 अप्रैल को क्रिश्चन रीति-रिवाजों से शादी रचा सकते हैं. अर्जुन और मलाइका पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. अर्जुन और मलाइका ने अपने रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी थी और इस कपल की शादी में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल होंगे.