scorecardresearch
 

अर्जुन और वरुण धवन ने बनाया कटरीना के लिए फैन क्लब, जानिए वजह

अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे वरुण धवन और कटरीना कैफ के साथ नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन, कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर सोर्स इंस्टाग्राम
वरुण धवन, कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड में कई तरह की फ्रेंडशिप्स देखने को मिलती है पर कोई एक्टर दूसरे एक्टर के लिए फैन क्लब ही खड़ा कर दे, ये अब तक देखने में नहीं आया था लेकिन वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने कुछ ऐसा ही किया है, कैटरीना कैफ के लिए. अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे वरुण धवन और कटरीना कैफ के साथ नज़र आ रहे हैं.

अर्जुन ने इस पोस्ट में लिखा, "मैं और वरुण धवन एक नया फैन क्लब शुरु कर रहे हैं. इस फैन क्लब का नाम होगा वी लव केके. यहां हम कटरीना को बिना किसी कारण के एक अवॉर्ड देते हुए देखे जा सकते हैं. कटरीना ने हाथ में जो ट्रॉफी थामी है वो हमारी प्यारी दोस्ती का प्रतिनिधित्व करती है क्योंकि हमारी दोस्ती फर्स्टक्लास है."

Advertisement

View this post on Instagram

So @varundvn & I are starting a new fan club #WeLoveKK aka @katrinakaif !!! Here we are seen awarding her, for absolutely no reason whatsoever... PS - the Dalmatian trophy Katrina’s holding represents our faithful friendship kyunki yeh dosti #firstclass hai !!! 😂😛😎

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

View this post on Instagram

Here’s looking at you, kid. @filmfare @the.vainglorious @sheldon.santos #aboutlastnight

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

View this post on Instagram

Here’s looking at u @armani !!! Thanks for having me! @genesis_luxury #EmporioArmani #EmporioArmaniIndia #Logomania 📸 - @sheldon.santos Styled by - @the.vainglorious

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

इससे पहले वरुण धवन ने अपनी फिल्म अक्टूबर की सफलता पर कहा था कि वह अपनी आलोचना को लेकर काफी ओपन हैं. उन्होंने कहा था, आमतौर पर मैं अपने दोस्तों, परिवार और करण जौहर से अपनी आलोचना के बारे में सुनता हूं. जब आप कई कलाकारों के साथ काम कर रहे होते हैं तो कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो आपको क्रिटिसाइज़ करना चाहते हैं लेकिन मैं लकी हूं कि मेरी लाइफ में अर्जुन कपूर जैसे लोग भी हैं जिन्हें जब भी मौका मिलता है  तो मेरी आलोचना करते हैं.

वही मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अप्रैल में शादी करने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन और मलाइका 19 अप्रैल को क्रिश्चन रीति-रिवाजों से शादी रचा सकते हैं. अर्जुन और मलाइका पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. अर्जुन और मलाइका ने अपने रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी थी और इस कपल की शादी में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल होंगे. 

Advertisement
Advertisement