scorecardresearch
 

वरुण धवन ने आइसक्रीम खाते हुए एन्जॉय किया IND-NZ मैच, वीडियो वायरल

मंगलवार, 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच के लिए वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाला. दोनों ने एक साथ मैच एन्जॉय किया.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे सेमीफाइनल मैच पर देश और दुनियाभर के सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकीं हुई हैं. इनमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं. मंगलवार, 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के लिए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाला. दोनों ने एक साथ मैच एन्जॉय किया.

इतना ही नहीं मैच देखने की खुशी में वरुण धवन ने अपनी डाइट में भी चीटिंग की. वरुण और अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में वरुण भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे सेमीफाइनल मैच में आइसक्रीम खाते दिख रहे हैं. वरुण धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फोटो में वरुण के सामने रखी टेबल पर स्नैक्स और केक भी रखा दिखाई दे रहा है. इस दौरान वरुण के करीबी दोस्त और एक्टर अर्जुन कपूर भी उनके साथ मौजूद थे. दोनों ने साथ मिलकर मैच और कई टेस्टी फूड्स एन्जॉय किए.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 की टीम के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. फोटो में वरुण इंडियन क्रिकेट टीम की ब्लू जर्सी पहने टीम को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए थे.

वरुण की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने कम समय में ही बड़े स्टार का रुतबा हासिल किया है. इन दिनों वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म के लिए वरुण ने डांस क्लासेस भी ली हैं. इस फिल्म में वरुण के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में होंगी.

इसके अलावा वरुण कुली नंबर-1 की रीमेक फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर भी नजर आएंगे. इस फिल्म में वरुण के अपोजिट सारा अली खान होंगी. इस फिल्म को वरुण के पिता और डायरेक्टर डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement