scorecardresearch
 

'The fault in our stars' में दीपिका पादुकोण संग नजर आएंगे वरुण धवन

अभिनेता वरुण धवन और दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की सफल फिल्म 'The fault in our stars' के हिन्दी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगे.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और वरूण धवन
दीपिका पादुकोण और वरूण धवन

अभिनेता वरुण धवन और दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की सफल फिल्म 'The fault in our stars' के हिन्दी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगे.

Advertisement

एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म निर्माताओं का मानना है कि दीपिका और वरुण भूमिका से न्याय करेंगे.'कॉकटेल' और 'फाइंडिंग फेनी' की सफलता के बाद 'The fault in our stars' होमी अदजानिया (निर्देशक) और दीपिका की एक साथ तीसरी फिल्म होगी.'

इस फिल्म के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियो फिल्म निर्माता दिनेश विजान से साझेदारी कर रहा है. फिल्म की शूटिंग मार्च, 2015 में शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement