बॉलीवुड के बेमिसाल एक्टर और बेहतरीन डांसर के साथ-साथ वरुण धवन दोस्ती निभाने में भी अव्वल माने जाते हैं. वे काफी व्यवहार कुशल हैं. लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेताओं से लेकर उनके फिल्म के क्रू मेम्बर्स तक वरुण के सहज और मजाकिया स्वभाव की तारीफ करते हैं. दोस्तों के साथ वे जमकर एंजॉय करते हैं. ऐसा ही कुछ वरुण के नए वीडियो में नजर आ रहा है.
दरअसल, वरुण धवन इन दिनों दुबई में रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की शूटिंग कर रहे हैं. वरुण धवन ने इस दौरान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें वरुण अपने को-एक्टर्स और दोस्तों के साथ गाना गाते और डांस करते दिख रहे हैं. वरुण ने वीडियो को एक कैप्शन भी दिया और लिखा, 'हर सुबह स्ट्रीट डांसर के सेट पर अपने क्रू के साथ जगना'.
View this post on Instagram
साथ मस्ती के साथ सभी एक मजेदार 'पिलो फाइट' करते भी नजर आए. वरुण धवन अक्सर स्ट्रीट डांसर के सेट से वीडियो और तस्वीरें साझा करते रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने 'स्ट्रीट डांसर' के निर्देशक रेमो डिसूजा के साथ कुछ तस्वीरें साझा की थीं. एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा था कि, "भावनाओं को एक ही समय में व्यक्त किया जाता है. लेन देन एक निर्देशक और अभिनेता के बीच के रिश्ते का सबसे मज़ेदार हिस्सा है.
फिल्म के दुबई शेड्यूल को शुरू करने से पहले जब टीम ने मुंबई में गाने के लिए रिहर्सल की थी तब भी वरुण धवन ने डांस प्रैक्टिस शेड्यूल से कई वीडियो साझा किए थे. इनमें से एक वीडियो वो भी है जिसमें केवल 17 सेकंड में वरुण कुछ मुश्किल डांस स्टेप्स करते दिखाई दिए थे. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा था कि, '17 सेकंड में इतना नाचा'.
वीडियो शेयर करने में सिर्फ वरुण ही नहीं श्रद्धा कपूर भी आगे रहती हैं. श्रद्धा भी फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रैक्टिस शेड्यूल के कई डांस वीडियोज शेयर करती आईं हैं. उन्होंने प्रैक्टिस से पहले वार्मअप करते हुए एक वीडियो भी साझा किया था. स्ट्रीट डांसर के अलावा, वरुण धवन सारा अली खान के साथ गोविंदा की 'कुली नंबर 1' के रीमेक में भी जल्द नज़र आएंगे. वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म का निर्देशन करेंगे. 'कुली नंबर 1' 1 मई, 2020 को रिलीज की जाएगी.