वरुण धवन और जॉन अब्रहाम बहुत जल्द पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की यह जोड़ी एक्शन फिल्म 'ढिशूम' में नजर आने वाली है. लेकिन इससे पहले दोनों स्टार मोरक्को जा रहे हैं. बताया जाता है कि वहां दोनों एक्टर्स को बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी.
गौरतलब है कि 'ढिशूम' वरुण धवन के भाई रोहित धवन की फिल्म है. खबरों की माने तो इस ट्रेनिंग के बाद फिल्म की शूटिंग भी मोरक्को में ही शुरू हो जाएगी. जॉन और वरुण को मोरक्को में एलन अमीन और स्टीफेन रिचर ट्रेनिंग देंगे, जिन्होंने सलमान खान को 'किक' के लिए ट्रेनिंग दी थी. इस फिल्म के लिए वरुण धवन उर्दू भी सीख रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, 'ढिशूम' में कई सारे स्टंट सीन भी हैं. जॉन और वरुण के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आने वाली हैं.