scorecardresearch
 

तो सलमान खान की भारत में कुछ ऐसा है वरुण धवन-कटरीना कैफ का रोल

Salman Khan Movie Bharat ताजा रिपोर्ट्स में ये सामने आ रहा है कि वरुण धवन और कटरीना कैफ फिल्म में कौन सा रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
X
वरुण धवन (फाइल फोटो)
वरुण धवन (फाइल फोटो)

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिल्म भारत के नए शेड्यूल की शूटिंग के लिए गोवा में हैं. फिल्म में वे अपने करियर के बेहद यूनिक किरदार में नजर आने वाले हैं. ये एक पीरियड ड्रामा है. खबर थी कि फिल्म में वरुण धवन स्पेशल अपीयरेंस में होंगे. अब फिल्म से वरुण के किरदार का खुलासा हो रहा है. सलमान के बर्थडे पर प्रशंसकों को इस बात की उम्मीद थी कि भारत को लेकर कोई सरप्राइजिंग खुलासा किया जाएगा मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

सूत्रों के आधार पर बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन फिल्म में इंडियन बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं. सूत्रों ने कहा, हालांकि निर्देशक अली और उनकी टीम, फिल्म की जानकारियों को पूरी तरह से गुप्त रखने की कोशिश कर रही है. जैसा कि हम सब पहले से ही जानते हैं कि फिल्म कोरियन मूवी ओड टू माई फादर का रीमेक है. मगर फिल्म के किरदारों के सीक्रेट को बरकरार करने की पूरी कोशिश की जा रही है. मगर वरुण धवन जो फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में हैं वे इंडियन बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी का रोल प्ले करते नजर आएंगे.'

Advertisement

View this post on Instagram

@bharat_thefilm @aliabbaszafar @katrinakaif @dishapatani @whosunilgrover @atulreellife

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

फिल्म में कटरीना कैफ के रोल को लेकर भी ये बात सामने आ रही है कि वे फिल्म में सलमान के बॉस का रोल प्ले करती नजर आएंगी. कटरीना से पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के काम करने की खबरें थीं. मगर उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था.

View this post on Instagram

Wearing a traditional lovely #monpa jacket from Arunachal Pradesh. If u want to be with real nature and at peace, visit the beautiful #ArunachalPradesh

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Now u see me

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

Bye 2018 , You ve been swell 💃🌟👋

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे है. फिल्म की स्टार कास्ट में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, तब्बू, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी शामिल हैं. ये पीरियड फिल्म साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसमें देश की आजादी को केंद्रित करते हुए एक शख्स के दृष्टिकोण से तीन जनरेशन की दास्तान बयां की गई है.

Advertisement
Advertisement