करण जौहर की मेगा बजट फिल्म कलंक की रिलीज के समय इसके खूब चर्चे हुए थे. इस फिल्म में आजादी के समय की कहानी को दिखाया गया था और इसमें सालों बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित साथ काम करते नजर आए थे. संजय और माधुरी के अलावा सभी ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी को फिल्म कलंक के जरिए पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर देखा था.
वरुण इस फिल्म में माधुरी और संजय दत्त के बेटे बने थे, जो एक दिलफेंक आशिक होता है. वहीं कियारा ने इस फिल्म में एक तवायफ का रोल निभाया था. कियारा का रोल फिल्म में छोटा सा था. उन्हें वरुण धवन संग फर्स्ट क्लास गाने में देखा गया था. दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी थी, जिसके चर्चे भी हुए थे.
कियारा-वरुण की मस्ती
अब पुराने दिनों को याद करते हुए कियारा आडवाणी ने फर्स्ट क्लास गाने की रिहर्सल वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में कियारा, वरुण धवन के साथ डांस प्रैक्टिस कर रही हैं. साथ ही दोनों खूब मस्ती भी कर रहे हैं. ऐसे में जहां कभी दोनों हंसते हैं, तो कभी दोनों एक दूसरे से टकरा जाते हैं. देखें वीडियो यहां-
View this post on Instagram
@varundvn bas thode takkar.... baaki sab first class 😅 #FlashBackFriday #RehearsalBloopers
पाताल लोक: फैन्स से मिलने को बेकरार हाथी राम चौधरी, दूसरे सीजन के बारे भी बताया
स्टार भारत के सीरियल कार्तिक पूर्णिमा पर गिरी कोरोना वायरस की गाज, हुआ बंद
बता दें कि फिल्म कलंक को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था और अभिषेक वर्मन ने इसका डायरेक्शन किया था. फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, कियारा आडवानी उर अचिंत कौर ने काम किया था. बड़े बजट के साथ बनी इस फिल्म को खराब रिव्यू मिले थे और ये बुरी तरह बक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.