scorecardresearch
 

क्या वरुण धवन- नताशा दलाल नवंबर 2019 में करेंगे शादी? एक्टर ने बताया

वरुण धवन और नताशा दलाल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कॉफी विद करण में गर्लफ्रेंड नताशा संग वरुण धवन ने रिलेशन कंफर्म किया था. अब ऐसी खबरें हैं कि दोनों 2019 के खत्म होने तक शादी कर लेंगे.

Advertisement
X
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन और नताशा दलाल

Advertisement

एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. गुरुवार को कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अब ऐसी खबर है कि दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं. वरुण- नताशा नवंबर 2019 तक शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

वरुण ने हाल ही में एक मैगजीन को इंटरव्यू में नताशा के साथ अपने रिश्ते की बात कबूली थी. इसके अलावा डायरेक्टर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में वरुण ने कहा था कि वो नताशा से शादी करने का प्लान बना रहे हैं. इसके बाद से ऐसी खबरें आई की वो नवंबर 2019 में शादी कर लेंगे. 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जब वरुण से पूछा गया कि क्या वो नवंबर 2019 में नताशा से शादी करने जा रहे हैं तो उन्होंने ऐसी खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट गलत हैं.

Advertisement

बता दें कि शो में करण जौहर ने वरुण से नताशा के साथ आउटिंग के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आप दोनों 'हैप्पी फ्रेंड' की तरह लगते हैं, तो वहीं वरुण ने कहा- 'हैप्पी कपल'. मैं नताशा को डेट कर रहा हूं. हम कपल हैं. मैं नताशा से शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं. जब करण ने वरुण से पूछा कि वो शादी कब करेंगे तो इस पर वरुण ने कहा- मैं किसी भी सेलेब्रिटी कपल से के साथ कॉम्पीटिशन नहीं कर रहा हूं.' 

View this post on Instagram

Happy diwali 👷‍♂️👩🏻‍⚕️

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

#IFFI2018 DA and only. I have never got 💯 percent in school or my 🎥. I want to get 💯 percent in a film of mine and tell my parents. Here I got 100 on 100 now. Great time talking and listening to stories about my father and Rumi uncle.

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

#KALANK- battlescars. शुरू तूने किया ख़त्म में करूँगा। #therealdeal.

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें वरुण धवन 'कलंक' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट हैं. बता दें कि अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित 'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वरुण जल्द ही रेमो डिसूजा की डांस फिल्म 'एबीसीडी 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement