इस साल कुछ फिल्मों के क्लैश के कारण उनकी रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं. अब इन्हीं में वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी शामिल हो गई है. लेकिन उनकी फिल्म को पोस्टपोन करने की वजह कुछ और है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रीट डांसर को पोस्टपोन करने की वजह वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी है.
यह फिल्म पहले 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब तारीख में फेरबदल कर इसे 24 जनवरी कर दिया गया है. फिल्म के प्रोडक्शन टीम से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि वरुण धवन ने डायरेक्टर रेमो डिसूजा से फिल्म की रिलीज डेट अगले साल शिफ्ट करने की अपील की थी. इसके पीछे वजह दिसंबर में उनकी और नताशा की शादी बताई थी.
View this post on Instagram
Advertisement
हालांकि दोनों की शादी को लेकर अभी तक कोई फॉर्मल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन वरुण धवन ने इसका हिंट दे दिया है. करण जौहर के टॉक शो में वरुण ने कहा था कि "मैं नताशा के साथ हूं क्योंकि उसकी अपनी पहचान है. उसकी अपनी आवाज है जो उन चीजों के साथ सुपर मजबूत है जो वह करना चाहती है और जिन्हें वह जिंदगी में हासिल करना चाहती है. उसके पार्टनर के रूप में यह एक ऐसी चीज है जिसका मैं सपोर्ट करता हूं. जहां भी मेरे करियर को लेकर मैं चिंतित हुआ वहां वो सपोर्टिव रही है. हम एक साथ स्कूल में थे और मैं उसे जानता हूं. उस वक्त हम सिर्फ दोस्त थे, डेटिंग नहीं कर रहे थे. लेकिन फर्स्ट डे से ही वह मेरे सपनों को सपोर्ट कर रही है. यह मेरी तरफ से भी होना है. मेरी तरफ से मुझे उसके सपनों को या फिर वह जो हासिल करना चाहती है उसे सपोर्ट करना है. मुझे लगता है कि आप एक कपल के रूप में आगे बढ़ना चाहते हो."
View this post on Instagram
Advertisement
बी-टाउन में वरुण और नताशा की शादी को लेकर चर्चा तेज है, लेकिन अब तक खबर से जुड़े लोगों ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है. खैर दोनों जब तक शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं करते तब तक हमें उनकी शादी और फिल्म दोनों का इंतजार करना होगा.