scorecardresearch
 

थ्रोबैक: वरुण धवन और नताशा दलाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

वरुण और नताशा के कॉलेज के दिनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वरुण और नताशा के अलावा उनकी एक और दोस्त भी देखी जा सकती है. इस तस्वीर को वरुण धवन के फैन पेज पर शेयर किया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

वरुण धवन और नताशा दलाल अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ समय से ही खबर आ रही थी कि वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग इस साल कि गर्मियों में शादी करने वाले थे. हालांकि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो सका. अब इस स्टार कपल की शादी पोस्टपोन हो गई है. हालांकि दोनों सितारे सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड होते रहते हैं. वरुण और नताशा की कॉलेज के दिनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है.

ये तस्वीर वरुण और नताशा के कॉलेज के दिनों की है. इस तस्वीर में वरुण और नताशा के अलावा उनकी एक और दोस्त भी देखी जा सकती है. इस तस्वीर को वरुण धवन के फैन पेज पर शेयर किया गया है. बता दें कि वरुण धवन ने 24 अप्रैल को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था क्योंकि लॉकडाउन का माहौल है तो वरुण का बर्थडे भी डिजिटली सेलिब्रेट किया गया था और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर उनके कई दोस्त शामिल हुए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

हर #Condition⏳ में एक दुसरे की #हिम्मत✊ बनकर साथ रहना👫 ही #सच्चा_प्यार💑 हैं !! Love Forever ❤ #VarunDvn & #Natashadalal . Follow & Join A Part Of #VarunDhawan Fans Family - @Varuniacsfamily 💕 & Then Follow More Enjoy Amzing Edits , Latest HQ Photos , Videos , Memes & Writes 💕 founder & Admin -@Habib.Dvn

A post shared by ✿ 𝐕𝐃 𝐅𝐚𝐧-𝐌𝐢𝐥𝐲 𝐏𝐚𝐠𝐞 ✿ (@varuniacsfamily) on

लॉकडाउन के दौरान वरुण के बर्थडे को खास बनाने की जिम्मेदारी अर्जुन कपूर, सारा अली खान, शशांक खेतान, अपारशक्ति खुराना, पुनीत मल्होत्रा और अन्य तमाम कलाकारों ने ली थी. ये सभी लेट नाइट की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में वरुण के साथ लाइन पर थे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में वरुण धवन के साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी मौजूद थी.

गौरतलब है कि वरुण धवन नताशा दलाल को पिछले कई सालों से जानते हैं और लंबे वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म कुली नं 1 के रीमेक को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे सारा अली खान के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement