scorecardresearch
 

वरुण धवन संग नोरा फतेही ने दिखाए एब्स, फिल्म के सेट से शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन उन सितारों में से हैं जो एक्टिंग के साथ अपने डांस स्किल के जाने जाते हैं. इन दिनों वह स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन, नोरा फतेही व अन्य
वरुण धवन, नोरा फतेही व अन्य

Advertisement

वरुण धवन उन सितारों में से हैं जो एक्टिंग के साथ अपने डांस स्किल के जाने जाते हैं. इन दिनों वह स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. ABCD2 के बाद अब इस फिल्म में एक बार फिर से वह डांस मूव्स दिखाने वाले हैं. फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं.

शूटिंग के दौरान वरुण लगातार फिल्म सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर चुके हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनके साथ नोरा फतेही और टीम के बाकी मेंबर नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में वरुण और नोरा अपने एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके पहले वरुण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि दुबई में फिल्म का शेड्यूल खत्म हो चुका है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, बेहतरीन टीम के साथ दुबई में फिल्म शेड्यूल का अंतिम दिन.

Advertisement

View this post on Instagram

👑 @norafatehi @tashan_unityuk @dharmesh0011 @sushi1983

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

Stretch

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

Last day of the dubai schedule with an amazing team @shraddhakapoor @norafatehi @prabhudheva @remodsouza #STREETDANCER3D 24 th jan 2020

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

हाल ही में चर्चा थी कि वरुण धवन की शादी की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसक गई है. डायरेक्टर रेमो ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ''भारी भरकम पोस्ट प्रोडक्शन के काम के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है. फिल्म को 3डी में बनाया जा रहा है इसलिए इसे तैयार होने में काफी समय लगेगा.'' वरुण धवन की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

गौरलतब है कि वरुण धवन की पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. अभिषेक वर्मन के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म कलंक को न सिर्फ क्रिटिक्स से निगेटिव रिव्यू मिला बल्कि जनता ने भी इसे कुछ खास प्यार नहीं दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement