scorecardresearch
 

इस वजह से वरुण को 10 घंटे तक चलानी पड़ी साइकिल, साथ दिखीं अनुष्‍का

एक फोटो शेयर हुई है जिसमें वरुण धवन साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. अनुष्‍का साइकिल पर पीछे बैठी हैं. खास बात ये है कि इस सीन को सूट करने के लिए वरुण ने 10 घंटे तक साइकिल चलाई है.

Advertisement
X
वरुण धवन और अनुष्‍का शर्मा फिल्‍म के सेट पर
वरुण धवन और अनुष्‍का शर्मा फिल्‍म के सेट पर

Advertisement

वरुण धवन और अनुष्‍का शर्मा इन दिनों मध्य-प्रेदश के चंदेरी में 'सुई धागा' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म के इंस्‍टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर हुई है जिसमें वरुण धवन साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. अनुष्‍का साइकिल पर पीछे बैठी हैं. खास बात ये है कि इस सीन को सूट करने के लिए वरुण ने 10 घंटे तक साइकिल चलाई है.

फोटो के साथ कैप्‍शन दिया गया - मौजी, ममता को साइकिल राइड पर लेकर गया और चंदेरी की कड़ी धूप में 10 घंटे साइकिल चलाई.

Mauji takes Mamta for a cycle ride! @anushkasharma rode pillion as @varundvn cycled for close to 10 hours in the sweltering heat at Chanderi. #SuiDhaaga | @yrf

A post shared by Sui Dhaaga (@suidhaagafilm) on

'सुई धागा' में पहली बार वरुण और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बनी है. छोटे शहर पर आधारित इस फिल्म में वरुण टेलर और अनुष्का कढ़ाई करने वाली बनी हैं.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि वरुण सेट पर जख्मी हो गए हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण फाइट-सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था. 

28 सितंबर को आएंगे मौजी और ममता, देखें सुई-धागा का FIRST LOOK

मिड डे ने सूत्र के हवाले से लिखा, 'सीढ़ियों का सीक्वेंस शूट करते समय वरुण के सिर और माथे पर चोट आ गई. शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया और उनके चोट का इलाज किया गया. उनकी चोट मामूली थी, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें एक दिन के आराम की सलाह दी. हालांकि वरुण ने आराम करने से मना कर दिया और शूटिंग जारी रखी. वो नहीं चाहते थे कि शूटिंग में देरी हो.'

इस एक्ट्रेस को वरुण बोलते थे चिरकुट, फरहान संग अफेयर की खबरें

यश राज फिल्म्स के प्रवक्ता ने यह खबर कंफर्म की है.

Advertisement
Advertisement