वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों मध्य-प्रेदश के चंदेरी में 'सुई धागा' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर हुई है जिसमें वरुण धवन साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. अनुष्का साइकिल पर पीछे बैठी हैं. खास बात ये है कि इस सीन को सूट करने के लिए वरुण ने 10 घंटे तक साइकिल चलाई है.
फोटो के साथ कैप्शन दिया गया - मौजी, ममता को साइकिल राइड पर लेकर गया और चंदेरी की कड़ी धूप में 10 घंटे साइकिल चलाई.
'सुई धागा' में पहली बार वरुण और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बनी है. छोटे शहर पर आधारित इस फिल्म में वरुण टेलर और अनुष्का कढ़ाई करने वाली बनी हैं.
इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि वरुण सेट पर जख्मी हो गए हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण फाइट-सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था.
28 सितंबर को आएंगे मौजी और ममता, देखें सुई-धागा का FIRST LOOK
मिड डे ने सूत्र के हवाले से लिखा, 'सीढ़ियों का सीक्वेंस शूट करते समय वरुण के सिर और माथे पर चोट आ गई. शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया और उनके चोट का इलाज किया गया. उनकी चोट मामूली थी, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें एक दिन के आराम की सलाह दी. हालांकि वरुण ने आराम करने से मना कर दिया और शूटिंग जारी रखी. वो नहीं चाहते थे कि शूटिंग में देरी हो.'
इस एक्ट्रेस को वरुण बोलते थे चिरकुट, फरहान संग अफेयर की खबरें
यश राज फिल्म्स के प्रवक्ता ने यह खबर कंफर्म की है.