वरुण धवन की अगली फिल्म फिल्म 'बदलापुर'
20 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर वरुण इन दिनों
प्रमोशन में व्यस्त हैं, वहीं उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने फैंस से
'बदलापुर लुक' की Selfie शेयर करने को कहा है.
Guys I have to run but #BADLAPURthisFRIDAY but send
me ur badlapur selfies with ur pic of anger can be cute can be dangerous ur wish
— Varun
RAGHU dhawan (@Varun_dvn) February 18, 2015
वरुण ने ट्विटर पर इस बाबत ट्वीट किया. जिसके बाद उनके फैंस की Selfies की होड़ लग गई है. फैंस की इन सेल्फी को वरुण रीट्वीट भी कर रहे हैं. खास बात यह है कि हाल ही एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपनी बदलापुर लुक वाली सेल्फी शेयर की है. सोनाक्षी ने इस सेल्फी के साथ बदलापुर में वरुण धवन द्वारा बोला गया डायलॉग भी लिखा है और उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.
RAGHU! @Varun_dvn This is my #Badlapur selfie... Mudder kele!! #BADLAPURthisFRIDAY all the
best! U gonna kill it. pic.twitter.com/eltyZwDMb7
—
Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 18, 2015