scorecardresearch
 

'बदलापुर' की प्रमोशन के लिए वरुण धवन ने फैंस से मांगे Selfie

वरुण धवन की अगली फिल्म फिल्म 'बदलापुर' 20 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर वरुण इन दिनों प्रमोशन में व्यस्त हैं, वहीं उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने फैंस से 'बदलापुर लुक' की Selfie शेयर करने को कहा है.

Advertisement
X
Varun dhawan and Nawazuddin Siddiqui
Varun dhawan and Nawazuddin Siddiqui

वरुण धवन की अगली फिल्म फिल्म 'बदलापुर' 20 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर वरुण इन दिनों प्रमोशन में व्यस्त हैं, वहीं उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने फैंस से 'बदलापुर लुक' की Selfie शेयर करने को कहा है.

Advertisement

वरुण ने ट्विटर पर इस बाबत ट्वीट किया. जिसके बाद उनके फैंस की Selfies की होड़ लग गई है. फैंस की इन सेल्फी को वरुण रीट्वीट भी कर रहे हैं. खास बात यह है कि हाल ही एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपनी बदलापुर लुक वाली  सेल्फी शेयर की है. सोनाक्षी ने इस सेल्फी के साथ बदलापुर में वरुण धवन द्वारा बोला गया डायलॉग भी लिखा है और उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

Advertisement
Advertisement