वरुण धवन अपना 33 वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से वरुण अपना बर्थडे तो धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उनके इस खास दिन को यादगार बना रहे हैं उनके हजारों फैन्स और उनके खास दोस्त. इसी कड़ी में एक्ट्रेस आलिया भटट् ने अपने दोस्त वरुण धवन के लिए एक स्पेशल मेसेज लिखा है.
आलिया ने किया वरुण को बर्थडे विश
आलिया ने वरुण धवन को बर्थडे विश किया है लेकिन अपने ही अनोखे अंदाज में. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्मफेयर अवॉर्ड की एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों वरुण और आलिया साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए आलिया लिखती हैं- मोस्ट एंटरटेनिंग अवॉर्ड जाता है वरुण धवन को. हैपी बर्थडे मेरे स्वीट चाइल्ड. तुम हमेशा ही ऐसे नेक दिल बने रहो. लॉकडाउन में तुम्हारा ये बर्थडे बेहतरीन हो. बर्थडे पर तुम्हें सबसे बड़ा वर्चुअल हग भेज रही हूं.
आलिया की इस क्यूट पोस्ट ने हर किसी को खुश कर दिया है. फैंस तो इस पोस्त को दिख खुश हो ही रहे हैं, बर्थडे बॉय वरुण धवन भी काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. आलिया की पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण लिखते हैं- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अम्मा, अपनी कृपा दृष्टि मुझ पर बनाए रखें.
अब आलिया और वरुण की क्यूट बॉन्डिंग किसी से नहीं छिपी है. दोनों ने साथ में ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. बाद में दोनों ने कई और फिल्मों में भी काम किया. दर्शकों को भी दोनों की केमिस्ट्री खासा पसंद आती है.
अर्जुन ने भी किया था विश
वैसे बता दें कि वरुण को उनके बर्थडे पर एक्टर अर्जुन कपूर से भी बधाइयां मिली हैं. उन्होंने काफी फनी अंदाज में वरुण को बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक पुरानी फोटो के जरिए वरुण को बर्थडे विश किया है. पोस्ट में वो वरुण को बेहतरीन रैपर और एक नटखट बालक बता रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
लॉकडाउन: ऋचा चड्ढा से नहीं मिल पा रहे अली फजल, मुंबई पुलिस से मांगने जा रहे इजाजत!
वरुण के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने ताजा की पुरानी यादें, लंबे बालों में ऐसे दिखे दोनों स्टार्स
वरुण को उनके बर्थडे पर और भी कई बॉलीवुड सितारों से शुभकामनाएं मिली हैं. उन्हें हर किसी ने इस खास दिन पर विश किया है. वरुण भी हर किसी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और उनकी पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर रहे हैं.