बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' पर काम कर रहे हैं. वह फिल्म की शूटिंग, डांस प्रैक्टिस और वर्कआउट में काफी बिजी हैं लेकिन बिजी शेड्यूल से उन्होंने कुछ वक्त अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के लिए निकाला. वरुण ने नताशा के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया और इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टेटस पर शेयर कीं.
इन तस्वीरों को निकाल कर कुछ फैन्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किया है. तस्वीरों में वरुण नताशा का केक कटवाते और बाद में उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं. नताशा के साथ उनकी एक दोस्त भी है और केक की ट्रे में हैप्पी बर्थडे नताशा लिखा हुआ है. बता दें कि नताशा और वरुण पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और माना जा रहा है कि वे इस साल शादी कर सकते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण की पिछली फिल्म कलंक थी जो कि बॉक्स ऑफिर पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद वह अब अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को कुछ लोग एबीसीडी सीरीज का तीसरा पार्ट बता रहे थे लेकिन मेकर्स ने खुद ही यह साफ किया है कि यह एक पूरी तरह से अलग कहानी वाली फिल्म है जिसका एबीसीडी सीरीज से कुछ भी लेना देना नहीं है.
Wow #NatashaDalal 😘😍😍❤ happy birthday 😘😘❤❤ pic.twitter.com/66L1AmZQ4q
— Bhavini Dhawan (@vyas_bhavini) May 8, 2019
Ohh gosh cuteness overloaded 😍😍these pics made my day special even more 💖#natashadalal @Varun_dvn 💖 pic.twitter.com/gAQc10KzXr
— Varuniac 24 (@24_varuniac) May 8, 2019
कलंक एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट के अलावा आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार निभा रहे थे. फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के हाथ में था. हालांकि बावजूद इतनी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.