वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू आजकल अपनी फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग में बिजी हैं. शनिवार को तीनों फाल्गुनी पाठक डांडिया नाइट्स में प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे.
वहां से तीनों को सीधे मुकेश अंबानी की पार्टी में जाना था. जैकलीन तो अपने पेस्टल फ्लोरल लहंगे में खुश थीं, लेकिन वरुण कुर्ता-पायजामा में गए थे. अंबानी की पार्टी में वो ऐसे नहीं जाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपने कपड़े जैकलीन के कार में बदले. उन्होंने डेनिम, वाइट टी और जैकेट पहन लिया.
सलमान ने वरुण धवन को पहनाईं अपनी 20 साल पुरानी जीन्स
सोशल मीडिया पर वरुण के कपड़े बदलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जैकलीन यह कहते सुनाई दे रही हैं- ऐसे वरुण एक फंक्शन से दूसरे फंक्शन में जाते हैं. वो मेरी कार में कपड़े बहलते हैं. थैंक्यू वरुण. आपने मेरी कार को चैंजिंग रुम बना दिया.
#VarunDhawan #jacquelinefernandez #Judwaa2 pic.twitter.com/LrsLwJweV0
— Loving Bollywood (@leoboymayank5) September 24, 2017
उनकी फिल्म 'जुड़वा 2', 29 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' का रीमेक है.