वरुण धवन जल्द ही कुली न. 1 में एक कूली का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में चल रही है. वरुण ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप उन्हें मजाकिया अंदाज में देख सकते हैं. वीडियो में उन्होंने फैंस को अपने किरदार कुंवर महेंद्र प्रताप से मिलवाया.
वीडियो में वरुण बता रहे हैं कि वे साउथ-चाइना समंदर में शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत मजा आ रहा है और उनके किरदार का नाम कुंवर महेंद्र प्रताप है. इसके बाद वरुण धवन अपना हाथ आगे करके अपनी अंगूठी दिखाते है और कहते हैं ये अंगूठी नकली है.
इसके बाद वरुण बोट से लटक गए. वीडियो के कैप्शन में वरुण ने लिखा, "कुंवर महेंद्र प्रताप. समंदर के बीच में लगभग गिर ही गए थे."
View this post on Instagram
KUWAR MAHENDRA PRATAP. In the middle of the ocean nearly fell off 🌊 🏊♂️ #coolieno1
बता दें कि वरुण धवन की कुली न. 1, साल 1995 में आई गोविंदा की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे.
अब डायरेक्टर डेविड धवन बेटे वरुण को लेकर इस फिल्म का रीमेक बना रहे हैं. फिल्म में सारा, वरुण की हीरोइन होंगी. कुछ दिनों पहले ही फिल्म के नए पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए हैं.
View this post on Instagram
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में वरुण ने फिल्म के बारे में कहा था, "जब हम ऐसी कोई फिल्म बनाते हैं तो आइडिया ये होता है कि इसका सार पहले जैसा ही हो. लेकिन ऐसा होने के बावजूद ये फिल्म पूरी तरह से अलग है. ये रीमेक नहीं है ये बस उस फिल्म की कहानी पर आधारित है. लेकिन फिल्म का नाम एक जैसा है."
View this post on Instagram
Advertisement
एक और इंटरव्यू में वरुण ने कहा था, "मैं बस वो फन वापस लाना चाहता हूं जो हम सभी ने गोविंदा की कुली न. 1 देखने समय किया था. इसीलिए मेरे पिता भी इस फिम को करने के लिए तैयार हुए. उन्होंने बहुत सी चीजों को बदल दिया है. उन्होंने अपने आप को भी बदल दिया है. वो इकलौते हैं जिन्हें इस फिल्म के सुर पता हैं."
फिल्म कुली न. 1 में पहली बार सारा और वरुण धवन की जोड़ी साथ नजर आने वाली है. ये फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी.