scorecardresearch
 

कुली न. 1: शूट के बीच समंदर में मस्ती कर रहे हैं वरुण धवन, Video वायरल

वरुण धवन जल्द ही कूली न. 1 में एक कुली का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में चल रही है. वरुण ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप उन्हें मजाकिया अंदाज में देख सकते हैं. वीडियो में उन्होंने फैंस को अपने किरदार कुंवर महेंद्र प्रताप से मिलवाया.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

वरुण धवन जल्द ही कुली न. 1 में एक कूली का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में चल रही है. वरुण ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप उन्हें मजाकिया अंदाज में देख सकते हैं. वीडियो में उन्होंने फैंस को अपने किरदार कुंवर महेंद्र प्रताप से मिलवाया.

वीडियो में वरुण बता रहे हैं कि वे साउथ-चाइना समंदर में शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत मजा आ रहा है और उनके किरदार का नाम कुंवर महेंद्र प्रताप है.  इसके बाद वरुण धवन अपना हाथ आगे करके अपनी अंगूठी दिखाते है और कहते हैं ये अंगूठी नकली है.

इसके बाद वरुण बोट से लटक गए. वीडियो के कैप्शन में वरुण ने लिखा, "कुंवर महेंद्र प्रताप. समंदर के बीच में लगभग गिर ही गए थे."

Advertisement

View this post on Instagram

KUWAR MAHENDRA PRATAP. In the middle of the ocean nearly fell off 🌊 🏊‍♂️ #coolieno1

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

बता दें कि वरुण धवन की कुली न. 1, साल 1995 में आई गोविंदा की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे.

अब डायरेक्टर डेविड धवन बेटे वरुण को लेकर इस फिल्म का रीमेक बना रहे हैं. फिल्म में सारा, वरुण की हीरोइन होंगी. कुछ दिनों पहले ही फिल्म के नए पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए हैं.

View this post on Instagram

Heroine tera birthday aaya, birthday ke din main tere liye poster laya! Happy 22nd bday @saraalikhan95 cyu guys may1st2020

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

Ek number #COOLIENO1 🥇🍉🍉🍉. David Dhawan’s 45th film and my first film with Vashu sir who I have known since Iv been a small kid so this is a big deal for me . Thank u to my fans for always supporting me and the haters for encouraging me. Aap sabko Eid Mubarak

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

Advertisement
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में वरुण ने फिल्म के बारे में कहा था, "जब हम ऐसी कोई फिल्म बनाते हैं तो आइडिया ये होता है कि इसका सार पहले जैसा ही हो. लेकिन ऐसा होने के बावजूद ये फिल्म पूरी तरह से अलग है. ये रीमेक नहीं है ये बस उस फिल्म की कहानी पर आधारित है. लेकिन फिल्म का नाम एक जैसा है."

एक और इंटरव्यू में वरुण ने कहा था, "मैं बस वो फन वापस लाना चाहता हूं जो हम सभी ने गोविंदा की कुली न. 1 देखने समय किया था. इसीलिए मेरे पिता भी इस फिम को करने के लिए तैयार हुए. उन्होंने बहुत सी चीजों को बदल दिया है. उन्होंने अपने आप को भी बदल दिया है. वो इकलौते हैं जिन्हें इस फिल्म के सुर पता हैं."

फिल्म कुली न. 1 में पहली बार सारा और वरुण धवन की जोड़ी साथ नजर आने वाली है. ये फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement