scorecardresearch
 

वरुण धवन ने शर्टलेस होकर अल्ताफ राजा के गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

इन दिनों वरुण धवन अपनी नई फिल्म कुली नंबर 1 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
X
प्रशांत सावंत और वरुण धवन (वीडियो ग्रैब)
प्रशांत सावंत और वरुण धवन (वीडियो ग्रैब)

Advertisement

इन दिनों वरुण धवन अपनी नई फिल्म कुली नंबर 1 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शर्टलेस होकर डांस कर रहे हैं. इसमें उनका साथ फिटनेस ट्रेनर प्रशांत सावंत दे रहे हैं.

वीडियो में सिंगर अल्ताफ राजा के पॉपुलर सॉन्ग 'तुम तो ठहरे परदेसी' में डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जिम में बनाया गया है. वीडियो में वरुण धवन शर्टलेस नजर आ रहे हैं. डांस करते-करते वरुण, ट्रेनर की पीठ पर भी बैठ जा रहे हैं. वहीं, डांस के दौरान प्रशांत पुश अप्स लगाते नजर आए. दरअसल, वरुण ने इस वीडियो के माध्यम से प्रशांत को बर्थडे विश किया है. पोस्ट के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा, ''मेरे भाई और केयर टेकर प्रशांत सावंत को जन्मदिन की बधाई. इस तरह हम कार्डियो करते हैं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday to my brother and care taker @prashantsixpack. This how we do cardio #tumtoh #altafraja 💪❤️💙🤣🤙🏼

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन ने कुछ समय पहले ही फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कंप्लीट की है. इन दिनों वह फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन उनके पिता डेविड धवन कर रहे हैं. इसमें वरुण के अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. फिल्म से दोनों का लुक जारी हो चुका है. इससे पहले वरुण और डेविड मैं तेरा हीरो और जुड़वा 2 में साथ काम कर चुके हैं.

यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नंबर 1 की रीमेक है. यह साल 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने ही किया था. फिल्म की रिलीजिंग डेट 1 मई, 2020 तय की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो पुरानी फिल्म के कई गानों को रीमेक के लिए रीक्रिएट भी किया गया है.

Advertisement
Advertisement