scorecardresearch
 

फिल्म 'ABCD-2' में वरुण धवन ने किए खतरनाक स्टंट

वरुण धवन  बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड के जाने माने एक्टर हैं. हाल ही में बदलापुर में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया है.

Advertisement
X
Varun Dhawan
Varun Dhawan

वरुण धवन  बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड के जाने माने एक्टर हैं. हाल ही में बदलापुर में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया है. इन दिनों वे अमेरिका में अपनी फिल्म 'एबीसीडी-2' की शूटिंग में बिज़ी हैं. मजेदार यह कि फिल्म में वे अपने स्टंट खुद कर रहे हैं.

Advertisement

यह स्टंट कुछ इस तरह के हैं जो एक्टर आम तौर पर स्टंटमैन से कराते हैं. उन्होंने जिस स्टंट को अंजाम दिया है वह 5,000 गहरी खाई के ऊपर छलांग लगाने का था. वरुण ने कहा कि वह ये स्टंट खुद करेंगे. फिल्म को रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं.  'एबीसीडी-2'  डांस आधारित फिल्म है, इसका पहला पार्ट काफी हिट रहा था.

Advertisement
Advertisement