हाल ही में रिलीज हुई बद्रीनाथ की दुल्हनिया की सक्सेस ने एक्टर वरुण धवन को वेकेशंस पर जाने का एक मौका दे दिया है. एक अख़बार की खबर के अनुसार एक्टर वरुण धवन अपनी कथित गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ थाईलैंड में वेकेशन एंजॉय करने पहुंचे हैं. आपको बता दें कि वरुण धवन एक एड शूट के सिलसिले में थाईलैंड गए हुए हैं जहां उनकी प्रेमिका नताशा ने उन्हें कंपनी दी.
कपिल के शो पर पहुंचे बद्री और उसकी दुल्हनिया
दोनों ने थाईलैंड में चार दिन और एक दूसरे के साथ कुछ पर्सनल टाइम बिताने का फैसला किया है. हाल ही के दिनों में, वरुण धवन और नताशा दलाल को बद्रीनाथ की दुल्हनिया की स्क्रीनिंग पर भी साथ में देखा गया था. इसी के साथ दोनों को अक्सर बॉलीवुड पार्टीस में भी साथ देखा गया है और दोनों मीडिया के सामने एक साथ क्लिक करवाने से भी इनकार नहीं करते हैं.
हालांकि, वरुण ने कभी भी खुलेआम नताशा के साथ अपनी डेटिंग की खबरों को स्वीकार नहीं किया है, पर उन्होंने इससे इनकार भी नहीं किया है.