बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी करोड़ों फीमेल फैन्स हैं जो उनकी दीवानी हैं. ऐसी ही एक फैन ने हाल ही में घुटनों पर बैठ कर प्रपोज किया. वरुण धवन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वाकया है मुंबई एयरपोर्ट का जब वरुण धवन बाहर निकले तो फैन्स की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. वरुण धवन फैन्स की भीड़ से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे थे.
फैन्स उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे और वरुण फैन्स को खुश करते हुए वहां से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच वहां उनकी एक दीवानी फैन आ गई जिसने घुटनों पर बैठकर वरुण धवन को प्रपोज किया. उसके हाथों में फूलों का गुलदस्ता था जो उसने वरुण धवन को गिफ्ट किया. वरुण धवन इससे भावुक होते नजर आए और उन्होंने अपनी इस फैन को उठाया और गले से लगा लिया.
View this post on Instagram
The first song of #kalank #GharMorePardesiya is out tomorrow. Get ready to witness this spectacle tomorrow and the introduction of where Zafar has grown up @aliaa08 @MadhuriDixit @ipritamofficial @remodsouza @karanjohar #sajidnadiawala @ZeeMusicCompany @foxstarhindi pic.twitter.com/87v0z6nuHg
— Varun ZAFAR Dhawan (@Varun_dvn) March 17, 2019
Love and grandeur come alive at 12:30 PM with #GharMorePardesiya. #Kalank@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @remodsouza @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @DharmaMovies @NGEMovies @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/2PdzuKiQfG
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) March 18, 2019
इसके बाद फैन ने वरुण धवन से गाल पर किस मांगी और वरुण ने उसे किस किया. फिर फैन ने भी वरुण धवन के गाल पर किस किया. वरुण धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि हाल ही में वरुण धवन की एक फैन ने उन्हें एक जैकेट गिफ्ट किया था जिसे पहन कर उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
At 1230 witness magic #GharMorePardesiya on the streets of Hira Mandi pic.twitter.com/7TgMsQjwOk
— Varun ZAFAR Dhawan (@Varun_dvn) March 18, 2019
इस तस्वीर में वरुण धवन की फिल्म कलंक से उनकी एक तस्वीर बैक पर लगी हुई थी. वरुण धवन की फिल्म कलंक एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी काम करती नजर आएंगी. फिल्म हिंदू मुस्लिम विवाद पर आधारित है और इसे इसी साल 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.