scorecardresearch
 

वरुण धवन ने जिम में किया अल्ताफ राजा के सुपरहिट गाने पर डांस, Video

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे अपने जिम पार्टनर के साथ जिम में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका यह डांस किसी रॉक म्यूजिक पर नहीं बल्क‍ि अल्ताफ राजा के इस सुपरहिट गाने पर है.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

एक्टर वरुण धवन अपनी मस्ती के लिए पॉपुलर हैं. वे फनी वीड‍ियोज और सेलेब्स के साथ मस्ती मजाक करते रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे अपने जिम पार्टनर के साथ जिम में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका यह डांस किसी रॉक म्यूजिक पर नहीं बल्क‍ि अल्ताफ राजा के सुपरहिट गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' पर है. भला इस गाने पर कोई जिम करने की कैसे सोच सकता है, लेक‍िन वरुण ने इसे भी कर दिखाया है.

वीड‍ियो में वरुण जिम में हैं जहां वे अपने जिम पार्टनर के साथ कैमरे पर देखते हुए इस गाने पर नाच रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरा ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग, मैं क्लासी नहीं हो सकता'. इस वीड‍ियो को देखकर सेलेब्स भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. तापसी पन्नू ने कमेंट में लिखा- 'मेरे वर्कआउट प्लेलिस्ट में मुझे मात देने वाला सिर्फ यही एक इंसान हो सकता है'. स्वरा भास्कर, किम शर्मा, डिनो मोरिया और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी इस गाने पर वरुण के जिम की दाद दी है.

Advertisement

View this post on Instagram

My all time favourite song I ain’t classy

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इससे पहले वरुण ने अपनी मां के साथ फोटो साझा कर उन्हें बर्थडे विश किया था. उन्होंने लिखा- 'सबसे मजबूत इंसान जिन्हें मैं जानता हूं. फर्नीचर बनाने से लेकर नर्सरी टीचर, बस राइड्स पर हमें ले जाना, स्पोर्ट्स प्रैक्ट‍िस करवाना और मुझे मेरे पहले एक्ट‍िंग वर्कशॉप करने को प्रोत्साहित करना और इसके अलावा भी बहुत कुछ करना. सच में सिर्फ आप ही हो.'

छोटी बच्ची का डांस देख हैरान रह गए ऋत‍िक रोशन, ऐसे किया रिएक्ट

पुराने दिनों की याद में सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया वीड‍ियो, फिदा हुए सेलेब्स

वर्क फ्रंट पर वरुण धवन जल्द ही फिल्म कूली नंबर 1 में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया जिसमें वरुण मास्क लगाए दिखे. फिल्म वरुण के पापा डायरेक्टर डेविड धवन ने निर्देश‍ित किया है. इसमें वरुण की कास्ट‍िंग सारा अली खान के साथ की गई है. दोनों को ऑन स्क्रीन देखना मजेदार होगा.

Advertisement
Advertisement