सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आजकल आम बात हो गई है. इस लिस्ट में अब वरुण धवन का नाम शामिल हो गया है. हद तो तब हो जाती है जब ये ट्रोलर्स बचकानी बातों पर ट्रोल करने लग जाते हैं. कुछ ऐसा ही वरुण धवन के साथ हुआ, जिनके ट्रोल होने का किस्सा सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
वरुण धवन इन दिनों जुड़वा-2 के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने बुडापेस्ट से अपने ट्विटर हैंडल पर शर्टलेस तस्वीर शेयर की. बस फिर क्या था, डियर ट्रोलर्स को नया मुद्दा मिल गया. उन्होंने बेचारे वरुण धवन को लक्स कोजी का अंडरवियर पहनने पर ट्रोल कर दिया.
दरअसल, तस्वीर में लक्स कोजी अंडरवियर का टैग फ्लॉन्ट हो रहा था. जिस पर ट्रोलर्स ने वरुण को निशाने पर लेना शुरु कर दिया. किसी ने कहा कि उन्होंने सस्ता अंडरवियर पहना है.
किसी ने लिखा कि लक्स कोजी का फ्री में विज्ञापन करना कोई वरुण धवन से सीखे.#varuninbudapest. Been training hard for this. Stunts, thrill and love ❤️ pic.twitter.com/wGr4i10dVD
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) September 12, 2017
I likes your chaddi dhawan sasti maal hai magar bada आरामदायक है fully lastic fully fantastic kyun?
— I LOVE MY INDIA🇪🇬 (@iamrvats) September 12, 2017
हालांकि, ऐसे बेहुदा मुद्दे पर ट्रोल करने वालों को वरुण ने गंभीरता से नहीं लिया. काफी आलोचना के बाद वरुण ने ट्रोलर्स को मजेदार जवाब दिया, जिसने सबकी बोलती बंद कर दी. वरुण ने लिखा, बहुत कंफर्टेबल और अफोर्डेबल है भाई राजा को पसंद है.Lux cozi ka advertisement free me karna koi inse sikhe😂 pic.twitter.com/5KccLGHgZC
— TIGER 🐅 (@BadassSalmaniac) September 12, 2017
Bahut comfortable or affordable hain bhai raja ko pasand hain . https://t.co/krvX2Xzgt6
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) September 12, 2017
NEW SONG: 'ऊंची है बिल्डिंग' में वरुण-जैकलीन की केमिस्ट्री दिलाएगी सलमान-करिश्मा की याद
जल्दी ही वरुण धवन की फिल्म जुड़वा-2 रिलीज होने वाली है. यह फिल्म सलमान खान की फिल्म जुड़वा की रीमेक है. वरुण धवन के अलावा फिल्म में तापसू पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आएंगी.