वरुण धवन अपने पापा डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं. वरुण ने गुरूवार को ट्वीट कर अपने फैंस को बताया कि वो आने वाली फिल्म 'जुड़वा' से संबंधित एक सरप्राइज जल्द ही देने वाले हैं.
शुक्रवार की सुबह वरुण ने ट्वीट करके आखिरकार इस सरप्राइज के ऊपर से पर्दा उठाया. दरअसल वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' में उनका डबल रोल होने वाला है, इसलिए उन्होंने ट्विटर पर अपना एक और अकाउंट बनाया है. वरुण ने ट्वीट किया, 'मेरे जुड़वा भाई राजा को थोड़ा प्यार दीजिए क्योंकि वो ट्विटर पर नया है.'
वहीं वरुण के इस ट्वीट पर राजा ने अपनी ही स्टाइल में जवाब दिया, 'ऐ चिरकुट, कैसा है रे.'
Suprise coming up tomorrow morning #Judwaa2
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 24, 2016
Ahhaa im good twitter pe shanti rakhna please https://t.co/Xka9yq8DCL
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 25, 2016
Give some love to my twin brother Raja he's new to Twitter follow him @Judwaa_02 https://t.co/ct3JKXv1fQ
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 25, 2016
वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू भी इस फिल्म में होने वाली हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे.