scorecardresearch
 

गुरु पूर्णिमा पर वरुण धवन ने छुए करण जौहर के पैर, लिया आशीर्वाद

एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
वरुण धवन और करण जौहर
वरुण धवन और करण जौहर

Advertisement

इस गुरु पूर्णिमा पर बॉलीवुड सितारों ने अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर फैन्स को विश किया. किसी ने मैसेज लिखा तो किसी ने अपने आइडल के साथ तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन एक्टर वरुण धवन तो इससे भी एक कदम आगे चले गए. उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें वरुण करण जौहर के पैर छूते नजर आ रहे हैं.

15 दिन के लिए रुक गई वरुण-आलिया की कलंक की शूटिंग, ये है कारण

वीडियो में जींस टी-शर्ट और स्पोर्ट शूज पहने वरुण धवन करण जौहर के पैर छू रहे हैं, और फॉर्मल लुक में कोट-पैट टाई पहने करण उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. यह वीडियो काफी दिलचस्प है और इसे अब तक तकरीबन 3 लाख लोगों ने लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में वरुण धवन ने लिखा, "हैप्पी गुरु पूर्णिमा."

Advertisement

Happy guru Purnima

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण पिछली बार फिल्म 'अक्टूबर' में नजर आए थे. बनिता संधू के साथ बनाई उनकी यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसका निर्देशक शूजीत सरकार ने किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वरुण जल्द ही फिल्म सुई-धागा में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement