करन जौहर की फिल्म शुद्धि की फिर एक बार चर्चा में आई है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे वरुण धवन ने कहा उन खबरों से इनकार किया है जिनमें उनके हवाले से कहा जा रहा था कि उन्होंने करन जौहर की बहुचर्चित फिल्म 'शुद्धि' में सलमान खान की जगह ले ली है. वरुण ने इस खबर पर हैरानी जताते हुए कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने सलमान भाई की जगह ले ली है.'
इससे पहले फिल्म में रितिक रोशन और करीना कपूर काम करने वाले थे, लेकिन बाद में सलमान खान को फिल्म में लेने का फैसला किया गया था लेकिन प्रोड्यूसर करन जौहर ने मई में फाइनली वरुण और आलिया भट्ट को इस फिल्म के लिए कास्ट किया था. इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे.
वरुण ने कहा, 'शुद्धि बहुत खास फिल्म है. शुद्धि के बारे में रिलीज से पहले से चर्चा की जा रही है, इतनी चर्चा पहले मेरी किसी फिल्म को लेकर नहीं हुई थी.'
फिलहाल, वरुण अपनी फिल्म 'एबीसीडी 2 ' के प्रचार में व्यस्त हैं जो 19 जून को रिलीज होने जा रही है.
इनपुट: IANS