करन जौहर की फिल्म 'शुद्धि' के लिए वरुण ने हां तो कर दी है लेकिन फिल्म पर कुछ बोलने से उन्होनें मना कर दिया है. करन जौहर ने वरुण धवन को सलमान और रितिक के बाद कास्ट किया है क्यूंकि इन दोनों ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
'शुद्धि' में वरुण और आलिया भट्ट की जोड़ी है. जल्द ही 'एबीसीडी 2 ' में नजर आने वाले वरुण ने कहा, 'मैं शुद्धि के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. लोगों ने इसके बारे में बहुत कुछ कहा है. मेरा काम अभिनय करना है. सिर्फ बात करने से दाल नहीं गलने वाली, इसलिए मैं बस अभिनय करूंगा और फैसला दर्शकों पर छोड़ दूंगा.'
वरुण का कहा, 'यह बिलकुल अलग तरह की फिल्म है, इस फिल्म में ढेर सारी नई चीजें हैं लेकिन इसे लेकर बहुत सारी अफवाहें भी उड़ी हुई हैं. इसलिए मैं यही कहूंगा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, फिल्म के आने का इंतजार करें.'