न्यूयॉर्क में हुए IIFA 2017 के दौरान परिवारवाद विवाद को बढ़ावा देने वाले बयान की वजह से अभिनेता वरुण धवन सोशल मीडिया के निशाने पर हैं. लोग इन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं.
बात बढ़ती देखकर वरुण धवन ने ट्वीट कर माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी हरकत से किसी को भी दुख पहुंचा मैं उसके लिए माफी चाहता हूं.'
I express my apology and regret .. I am extremely sorry if I have offended or hurt anyone with that act..
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 18, 2017
दरअसल हुआ ये था कि जब मेटलाइफ स्टेडियम के मंच पर वरुण फिल्म 'ढिशूम' के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार लेने पहुंचे तो सैफ ने मजाक में कहा कि वह (वरुण) फिल्म उद्योग में आज इस मुकाम पर अपने पिता की वजह से हैं. इस पर सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा, 'तुम यहां अपने पापा की वजह से हो.'
वरुण भी नहीं चूके और उन्होंने भी कह दिया, 'और आप यहां अपनी मम्मी (शर्मिला टैगोर) की वजह से हैं.' इस पर करण ने तुरंत कहा, 'मैं यहां अपने पापा (दिवंगत फिल्मकार यश जौहर) की वजह से हूं.' फिर तीनों ने एक साथ कहा, 'परिवारवाद ने मचाई धूम.'
कटप्पा के बाद अब 'बाहुबली' को वरुण धवन ने मारा
वरुण ने फिर करण पर मजाक में निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा, 'आपकी फिल्म में एक गाना है...'बोले चूड़ियां, बोले कंगना.' करण ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'कंगना न ही बोले तो अच्छा है...कंगना बहुत बोलती हैं.' कंगना की गैर-मौजूदगी में उनका मजाक उड़ाए जाने को लेकर तीनों ट्विटर पर लोगों को निशाने पर आ गए हैं.