पापा की फिल्म हो तो बेटे का एक ट्राइ तो बनता ही है. फिर जब घर में ही कमाऊ पूत हो तो फिर बाहर जाने की जरूरत भी क्या है. ऐसा ही कुछ डेविड धवन के साथ भी है. उन्हें जब घर बैठे हुए ही हिट फिल्में देने वाला हीरो मिल रहा है तो वे इधर-उधर क्यों जाएं.
सलमान खान के साथ बनाई गई हिट फिल्म 'जुड़वां' का अब सीक्वल बनने जा रहा है. इस बार फिल्म में सलमान खान की जगह वरुण धवन नजर आएंगे. इस बात की घोषणा फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसंस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कर दी है.
फिल्म को उनके पापा डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे और साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. 1997 में रिलीज हुई 'जुड़वां' को भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा थीं.