बॉलीवुड डायरेक्टर डेविड धवन को कौन नहीं जानता. कई हिट फिल्में दे चुके डेविड एक्टर वरुण धवन के पापा भी हैं. दोनों बाप-बेटे की जोड़ी बॉलीवुड में मिसाल है. लेकिन सेट पर डेविड, वरुण संग अपने रिश्ते को कभी काम के बीच नहीं लाते हैं. उनके लिए वरुण भी दूसरे एक्टर्स की तरह ही होते हैं. अपने प्रोफेशन के प्रति उनका इस डेडिकेशन का किस्सा खुद वरुण ने एक शो में दिया था, जब डेविड ने सभी के सामने उनकी इनसल्ट कर दी थी.
हुआ ये कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण बाइक चलाते हुए गिर गए थे. उनके पैर में काफी चोट लग गई थी. वरुण को अंदर लाया गया और फिर उनके पैर पर बर्फ लगाया जाने लगा. वे दर्द से कराह रहे थे. इसी बीच माइक पर डेविड चिल्लाने लगे. वे कहते हैं- 'अरे कौन है ये हीरो, ये हीरो नहीं है... रो रहा है सेट पर, चलो निकालो इसे यहां से.' यह सुनकर वरुण को बहुत बुरा लगा. उन्होंने पापा की बातों को दिल पर ले लिया. उन्हें लगा कि पिता होकर वे अपने बेटे का दर्द नहीं देख सकते.
हालांकि बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके पापा डेविड अपना काम कर रहे थे. वे सेट पर उनके पिता नहीं बल्कि एक डायरेक्टर थे. वरुण को इस बात का भी एहसास हुआ कि डेविड अपने काम के प्रति कितने जिम्मेदार और ईमानदार हैं. उन्होंने वैसा ही बर्ताव किया जैसा कि वे किसी दूसरे न्यूकमर के साथ करते.
ये है वरुण-डेविड की अपकमिंग फिल्म
बता दें वरुण धवन और डेविड ने मैं तेरा हीरो और जुडवां 2 में साथ काम किया है. यह दोनों फिल्म कमर्शियली सक्सेफुल थी. अब एक बार फिर कुली नंबर 1 में वरुण, डेविड धवन के निर्देशन में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण के अपोजिट सारा अली खान हैं. फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. इसे मई में रिलीज किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.