स्टुडेंट ऑफ द ईयर रह चुके वरुण धवन अपनी दूसरी फिल्म के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है. उनकी आने वाली फिल्म मैं तेरा हीरो का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म को उनके पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. यह पहला मौका होगा जब बाप-बेटे की जोड़ी एक साथ नजर आएगी. फिल्म में नरगिस फाखरी और इलिया डी' क्रूज लीड रोल में हैं.
फिल्म को विदेशों में भी कई लोकेशंस पर शूट किया गया है. फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होगी. मजेदार यह देखना होगा कि स्टुडेंट बनकर तो उन्होंने खूब तहलका मचाया था, लेकिन उनका हीरो का अवतार दर्शक किस तरह लेते हैं. देखना यह है कि पिता के साथ उनका आना क्या रंग लाता है.