बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर्स में से एक वरुण धवन के हिस्से एक और डांस पर आधारित फिल्म लग गई है. अमेरिका में मुंबई के हिप हॉप ग्रुप किंग युनाइटेड की दमदार जीत पर फिल्म की कहानी को दर्शाया जाएगा. इससे पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर ABCD 2 की कहानी भी हिप हॉप ग्रुप किंग युनाइटेड की डांस जर्नी पर फिल्माई गई थी. इसमें वरुण ने किंग युनाइटेड ग्रुप के लीडर सुरेश मुकुंद का किरदार निभाया था.
दरअसल, किंग युनाइटेड ग्रुप ने कुछ वक्त पहले ही अमेरिकन रिएलिटि शो 'वर्ड ऑफ डांस' में विजेता का खिताब जीता था. इस जीत से रातों रात किंग युनाइटेड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत फेमस हुए थे. इनकी इसी आकर्षक जीत में दिलचस्पी दिखाते हुए बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने इस जीत के पाछे की कहानी को पर्दे पर उतारने की सोचा है.
शैलेंद्र सिंह ने बॉलीवुड को मकड़ी, डोर, फिर मिलेंगे और कॉरपोरेट जैसी उम्दा फिल्में दी हैं. फिलहाल निर्माता शैलेंद्र ने किंग युनाइटेड ग्रुप के राइट्स ले लिए हैं और साथ की साथ फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर भी काम चालू कर दिया है. शैलेंद्र सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म में वरुण सुरेश मुकुंद की भूमिका में एक बार फिर नजर आएंगे.
वर्क फ्रंट पर, वरुण धवन जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में श्रद्धा कपूर संग दिखाई देंगे. फिल्म के अंतिम भाग की शूटिंग मुंबई में पूरी होने को है. बता दें कि, किंग युनाइटेड ग्रुप भी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' का हिस्सा है. फिल्म में ग्रुप की एक खास परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश और वरुण के बीच काफी शानदार बॉन्डिंग है. इतना ही नहीं, वरुण लगातार सुरेश और उनके ग्रुप की जीत के बारे में कमेंट्स पोस्ट करते रहते हैं.