इन दिनों अभिनेता वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिल्म 'ढिशूम' की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए विशेष तरह का वर्कआउट भी करने को कहा गया है और हर दिन ये तीनों सितारे कसरत कर रहे हैं.
आज वरुण ने ट्वीट करके अपने वर्क आउट की तस्वीर ट्वीट की. वरुण ने लिखा, 'अभी जैकलीन के साथ वर्कआउट खत्म किया हैं पर ना जाने क्यों जॉन अब्राहम कुछ ज्यादा ही फूल गए हैं.'
Just finished doing the insanity workout with @Asli_Jacqueline but for some reason @TheJohnAbraham got pumped pic.twitter.com/blaCFOtdqK
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 19, 2015
#dishoom day 1
in morroco #dirtbikes #ridingdirty pic.twitter.com/HVOGtVNo7o
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 17, 2015
वरुण धवन के भाई रोहित धवन फिल्म 'ढिशूम' को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 17 जुलाई को मोरक्को में शुरू हुई थी और उस दिन भी वरुण ने पहले दिन की तस्वीर ट्वीट की थी.